खबरमध्य प्रदेश
मानसून थीम पर ग्लैमर गर्ल ग्रुप के सदस्यों ने जमकर मचाया धमाल

भोपाल शहर में हरियाली के इस मौसम में जहां बारिश का दौड़ निरंतर जारी है ऐसे में राजधानी के एक्टिव ग्रुप अलग-अलग अंदाज में टाइम को इंजॉय कर रहे हैं शहर के ऐसे ही सक्रिय ग्लैमर ग्रुप की सदस्यों ने रातीबड़ रोड स्थित रिसोर्ट में मानसून थीम पर जमकर धमाल किया ग्रुप की प्रमुख एडमिन निशिता सिंह ने बताया ग्रुप के सभी सदस्य कलरफुल ड्रेस में अपने अलग अंदाज में नजर आए सभी ने अलग-अलग गेम के साथ फिल्मी तराना पर डांस किया और मौसमी फूड का आनंद लिया कार्यक्रम की होस्ट प्रतिभा यादव ने सभी ग्रुप के सदस्यों का स्वागत किया इस अवसर पर एडमिन निशिता सिंह रेनू यादव पलक मालवीय तोशीबा कोहली खरे मोनिका यादव वंशिका तलरेजा अमिता श्रीवास्तव गरिमा अग्रवाल प्रतिभा यादव कल्याणी अंशु पलक आहूजा आराधना श्रीवास्तव आदि मौजूद थी