खबरमध्य प्रदेश

पीएमजेएफ लायन मनीष शाह मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एवं पूर्व गवर्नर के नेतृत्व में अवार्ड सेरेमनी महोत्सव बहुत ही भव्य तरीके से हुआ संपन्न

द लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 की वर्ष 2024-25 की अवॉर्ड सेरेमनी पिपरिया में आयोजित हुई। जिसमें लाइनिस्टिक वर्ष 2024-25 के डिस्ट्रक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन मनीष शाह की अध्यक्षता और जी एम टी कोऑर्डिनेटर मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर 24-25 एम जे एफ लायन अशोक ठाकुर पी डी जी डिस्ट्रिक्ट 3233E 1 के मुख्य आतिथ्य और वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम एम जे एफ लायन महेश मालवीय के विशेष आतिथ्य में श्री हरि शुमन पुरोहित गार्डन में संपन्न हुई। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और सर मेल्विन जॉन्स के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रकाश सेठ, लायन पी एस बग्गा, लायन आर के चौरसिया, लायन आर जी पाठक, लायन डॉक्टर अजय गुप्ता, लायन दिलीप धारीवाल,डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव और प्रथम महिला एम जे एफ लायन उर्वशी शाह, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी , डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार एम जे एफ लायन अशोक तोषनीवाल एवं लायन संजीव मालवीय, लायन अविनाश पुरोहित रहे l तत्पश्चात ध्वज वंदना लायन किरण मूंदड़ा ने प्रस्तुत की और सदन में विश्व शांति हेतु मौन रखा गया। तत्पश्चात अतिथि सम्मान और लायन मनीष शाह ने स्वागत भाषण में डिस्ट्रिक्ट से पधारे RC, ZC केबिनेट साथियों और विभिन्न क्लब्स के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और श्रेष्ठ उपाध्यक्ष को उनके प्रदर्शन के आधार पर हम सम्मानित कर गौरवान्वित हैं। विश्व में पीढ़ित मानव सेवार्थ इस संस्था को सेवा, स्थाई प्रकल्प और सदस्यता वृद्धि के साथ सेवा के क्षेत्र में चाहे पर्यावरण हो, हंगर, विजन या यूथ, साथ में डायबिटीज, चाइल्डहुड कैंसर सहित डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मेडिबैंक, योगा मेडीटेशन, गरबा रास सांस्कृतिक और कुपोषण पर श्रेष्ठ कार्य करने हेतु क्लब अध्यक्षों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया और रीजन चेयरपर्सन, झोन चेयरपर्सन में बेस्ट Zc लायन राजेश जैन विदिशा, लायन गौतम शर्मा सहित 28 Zc को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। जबकि रीजन चेयरपर्सन में एम जे एफ लायन लायन संध्या सिलाकारी और एम जे एफ लायन डॉक्टर अतुल सेठा को बेस्ट और अन्य 6 रीजन चेयरपर्सन को एक्सीलेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। भोपाल साउथ, भोपाल सरोवर भोपाल फ्रेंड्स, विदिशा बेतवा, टीकमगढ़, नागदा ग्रेटर, नागदा , उज्जैन क्लासिक, पिपरिया सिटी, पिपरिया नर्मदा,होशंगाबाद सहित बैतूल के क्लब्स ने अधिकांश क्लब अवॉर्ड और इनमें एक विशेष अवॉर्ड जो लायन ऑफ डिस्ट्रिक होता है उसमें लायंस ऑफ भोपाल से एम जे एफ लायन के एल चढ़ार, लायंस ऑफ उज्जैन एम जे एफ लायन संजय सक्सेना और लायन ऑफ डिस्ट्रिक्ट लायन सुजाता जैन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया। लीडरशिप मेडल से लायन अविनाश पुरोहित और प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड लायन संजीव मालवीय को सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी को मल्टीपल कन्वेंशन जुनून, बेस्ट पी आर ओ लायंस आफ पेरीफेरी एंव एक्सीलेंट सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित किया। श्री सोनी ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक बंटते रहे अवार्ड। लायन मनीष शाह जी ने खोला अवार्ड का पिटारा। लोगों ने की दिल खोलकर प्रशंसा। स्वादिष्ट व्यंजनों ने भी दर्ज कराई अपनी प्रशंसा। इस भव्य एवं शानदार अवॉर्ड सेरेमनी का सफल एवं सुंदर संचालन डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी, लायन अशोक तोषनीवाल, लायन रविन्द्र कौर बग्गा और अशोक परियानी ने किया। लायंस ऑफ टीम विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव एम जे एफ लायन उर्वशी शाह और लायन संजीव मालवीय ने 400 से अधिक अवॉर्ड अत्यंत व्यवस्थित तरीके से तैयार किए और लायंस ऑफ पिपरिया के प्रत्येक लायन साथी ने 2 दिन और रात मेहनत कर सफल बनाया। 500 से अधिक लायन साथीयों ने लायंस ऑफ पिपरिया के टीम वर्क का सराहना की। सुस्वादु भोजन व्यवस्था सहित अनुशासित कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की गई l लायंस ऑफ पिपरिया के प्रत्येक लायन साथी को लायन मनीष शाह व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया l मल्टीपल इनफ्लुएंसर लायन अरुण कुमार सोनी सर्राफ अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा, लायन राजेश जैन प्रीत, और विदिशा वसुंधरा की टीम का विशेष सहयोग रहा।‌
मुख्य अतिथि लायन अशोक ठाकुर ने एम सी सी लायन मनीष शाह की सभी उपलब्धियों के साथ मल्टिपल काउंसिल चेयरपर्सन बनने पर सराहना कर बधाई दी और डिस्ट्रिक्ट की 37 वर्षों बाद प्राप्त इस उपलब्धि को बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। अंत में आभार प्रदर्शन सरल स्वभाव के धनी डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button