वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम मोटिवेशन एंड मेडिटेशन आनंदम अब विदिशा में होगा आयोजित

विदिशा अध्यात्म, योग, ध्यान एवं आनंद की नगरी पूर्व से ही रही है। वर्तमान में भी यहां पर कई प्रोग्राम चलते रहते हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं ओशो मित्र मंडली के वरिष्ठ साथी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसी क्रम में ओशो मित्र मंडली विदिशा के द्वारा वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम मोटिवेशन एंड मेडिटेशन आनंदम का आयोजन विनायक बैकेट हॉल में होने जा रहा है। जिसकी मुख्य विशेषताएं हैं– बिना मेडिसिन के सभी बीमारियों (डायबिटीज ब्लड शुगर बीपी आदि) में लाभदायक। अपने व्यापार व करियर को कई गुना बढ़ाने में सहायक। विभिन्न संतों के बारे में ज्ञान दायक। विद्यार्थियों के लिए ऊंचे लक्ष्य तक पहुंचने में अत्यंत मददगार। अपने समग्र जीवन में नियंत्रण करने में सहायक आदि। इस शिविर के संचालक है संबुद्ध एवं रहस्यदर्शी ओशो के परम अनुयायी स्वामी आलोक जी जो कि सिरसा से विदिशा में पधार रहे हैं। जिनकी आभा में दिनांक 21 अगस्त 2025 दिन गुरुवार से 24 अगस्त 2025 दिन रविवार तक प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विनायक वेंकट हॉल, डागा वस्त्रालय के पीछे, स्वर्णकार कॉलोनी मेंन मार्केट विदिशा( म. प्र.) में ओशो मित्र मंडली विदिशा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस आवासीय शिविर की सहयोग राशि ₹ 2100/- है। जिसमें प्रतिदिन आपको चाय, नाश्ता एवं भोजन एवं आपके रुकने की व्यवस्था भी रहेगी। क्योंकि सीट्स सीमित है अतः शीघ्र ही एडवांस बुकिंग करवाएं। जिसकी बुकिंग हेतु संपर्क फोन नंबर+91 99070 91956है। ओशो मित्र मंडली विदिशा नगर के अधिक से अधिक गणमान्य लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेम भरा निवेदन करती है।