लायंस क्लब विदिशा मेंन द्वारा जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉक्टर रवि साहू की आधिकारिक यात्रा माधवगंज स्थित वृंदावन होटल में हुई संपन्न





विदिशा के सबसे वरिष्ठ लायंस क्लब विदिशा मेन के द्वारा माधवगंज स्थित होटल कृष्णा (वृंदावन) में जॉन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन डॉक्टर रवि साहू की अधिकारिक यात्रा का शानदार कार्यक्रम लायंस साथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर डायबिटीज कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें लायंस साथियों ने बड़े-चढ़कर हिस्सा लिया।
मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि विदिशा के सबसे वरिष्ठ लायंस क्लब विदिशा मेन 58 बरसों से निरंतर सेवाओं में अग्रणी है। अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए विभिन्न तरह से निरंतर अभूतपूर्व सेवा कार्य किए जा रहे है। इन सभी सेवाओं की समीक्षा के लिए जॉन चेयर पर्सन विजिट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सदस्य एवं वर्तमान जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉक्टर रवि साहू का शानदार स्वागत के साथ ही सभी मंचासीन पदाधिकारीयों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत लायन उषा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन उपरांत ध्वज वंदना का वाचन पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौर के द्वारा किया गया। इसके पश्चात शानदार एवं जानदार मंच संचालन एमजेएफ लायन अजय साहू जी के साथ ही लायन डॉक्टर अर्पणा शर्मा द्वारा किया गया।
लायंस क्लब के सबसे वरिष्ठ सदस्य एक्टिविटी चेयरपर्सन एवं एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ (प्रिंस) के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके कारण सुंदर एवं व्यवस्थित कार्यक्रम संपन्न हुआ। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा के द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के साथ कार्यक्रम के विषय में बताया साथ ही अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने अपने चार महीने के सेवा गतिविधियों की जानकारी सभी को प्रदान की। जिसकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी ने प्रशंसा की। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लायंस क्लब सदस्य लायन मनोज कटारे जी के द्वारा लायंस क्लब की समाज सेवा में सक्रिय भूमिका की सराहना की गई। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन डॉक्टर रवि साहू के द्वारा लायंस इंटरनेशनल की अनेक योजनाओं से सभी को अवगत कराया गया और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में परमानेंट प्रोजेक्ट विदिशा में भी प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए गवर्नर साहब से चर्चा हो रही है जो लायंस क्लब विदिशा के माध्यम से संचालित होगा। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में अन्य क्लब के पदाधिकारी एवं लायंस क्लब विदिशा के सभी सदस्य मौजूद रहे। श्री हरि वृद्ध आश्रम के संचालक लायन वेद प्रकाश शर्मा , श्रीमती इंदिरा शर्मा, एवं लायन राहुल भट्ट को लायंस क्लब विदिशा की ओर से मेंटल हेल्थ सप्ताह के अंतर्गत सेवा गतिविधियों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मेंटल हेल्थ सप्ताह में योगदान के लिए मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी के प्रवास पर रहने के कारण उन्हें अन्य कार्यक्रम में सम्मानित करने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में लायन अमित सनस, लायन अंकित जैन के द्वारा सुव्यवस्थित तैयारी की गई। सचिव लायन देशराज पचौरी,लायन के सी प्रजापति, लायन अर्पणा शर्मा ,लायन विजय शर्मा लायन घनश्याम सोनी ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। सुस्वादी व्यंजनों के साथ शानदार कार्यक्रम का समापन हुआ। मंचासीन पदाधिकारीयों एवं सभा में उपस्थित सभी लायंस साथियों की गरिमामय उपस्थित के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।



