राजधानी में प्रथम बार आचार्य और उनके शिष्या अलग-अलग मंदिरों में कर रही वर्षा योग की साधना,

*राजधानी में प्रथम बार आचार्य और उनके शिष्या अलग-अलग मंदिरों में कर रही वर्षा योग की साधना,,,नंदीश्वर जिनालय में भक्तांबर विधान एवं शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में प्रभु की अनंत गुणों की वंदना। ,,,, चित्र की निर्मलता से ही श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण होता है____ विमल श्री माताजी* भोपाल शहर के जैन मंदिरों में वर्षा योग के दौरान भक्ति रस बरस रहा है मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों में लीन है शहर में प्रथम बार आचार्य और उनकी शिष्या अलग-अलग मंदिरों में वर्षा योग की साधना कर रही है प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विनम्र सागर महाराज सा संघ चातुर्मास की साधना कर रहे है आचार्य श्री के सानिध्य मे भक्तांबर महामंडल विधान हो रहा है वहीं दूसरी ओर शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में आचार्य विनम्र सागर महाराज की शिष्या आर्यका विमल श्री माताजी विन्हे श्री माताजी वितप श्री माताजी के सानिध्य मुलनायक प्रभु पार्श्व नाथ का मंगल अभिषेक ओर अष्ट द्रव से विशेष पूजा अर्चना की गई इसके पूर्व वर्षा योग के लिए समाज के लोगों ने उनकी भव्य अगवानी की प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया समाज की विभिन्न मंदिर समितियां महिला मंडल युवा मंडल बाल मंडल पाठशाला परिवार शंकराचार्य नगर दिव्य घोष के सदस्यों ने अर्ध अर्पित किए विशेष पूजा अर्चना मे श्रद्धा भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व संगम दिखाई दे रहा था आर्यका संघ ने मुल नायक भगवान पार्श्व नाथ की वंदना कर सभी लोगों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की आशीष वचन में जैन साध्वी ने कहा विधि को बदलने के लिए धार्मिक अनुष्ठान और विधान होते हैं मन मेंउत्साह और उमंग के साथ कार्य करने से श्रेष्ठ भावना बनती है और भावना ही चित्र को निर्मल करती है और श्रेष्ठ संस्कारों से उत्तम चरित्र का निर्माण होता है इस अवसर पर प्रमुख
शंकराचार्य नगर जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन अरिहंत , महा मंत्री सुरेश जैन समरदा, वर्षा योग सेवा समिति अध्यक्ष, रितेश नवकार ,कार्यअध्यक्ष सुभाष जैन चातुर्मास सेवा समिति संयोजक दीपक जैन , मुनि संघ सेवा समिति अध्यक्ष सुमित जैन, अगवानी संयोजक आशुतोष जैन, वामा देवी महिला मंडल से मीता जैन, रजनी जैन आराधना जैन, स्वाति महिला मंडल, सुबल संस्कृति महीला मण्डल,
रत्नात्रय महिला मंडल,
सन्मति सुबल बालक मण्डल, बालिका मण्डल
जैन नगर मंदिर कमेटी से पंकज इंजीनियर,अजय जैन ज्योतिषी,संजय जैन भगत जी, जैन नगर महिला मंडल,चौक मंदिर कमेटी से दिलीप मिंगू, ऋषभ जैन, विपीन जैन , एम पी टी सूर्यप्रकाश, आकाश जैन, भविष्य जैन नेमी नगर जैन मंदिर कमेटी से कोमल चन्द जैन राकेश जैन तेजकुमार जैन स्टेशन बजरिया मंदिर अध्यक्ष राजीव पंचरत्न, आदि मौजूद थे मीडिया प्रभारी अंशुल के अनुसार मंगल कलश स्थापना २८ जुलाई को होगी