टेरो कार्ड रीडर और ज्योतिषी पूजा दुबे सम्मानित

भोपाल। जीवन रेखा ज्योतिष केंद्र भोपाल द्वारा स्वर्गीय पंडित मनीराम उपाध्याय की स्मृति में 7 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन मालवीय नगर सिटी ट्रेड सेंटर स्थित रतन वाला हाॅल में हुआ। इस अति विशिष्ट भव्य सम्मेलन को जीवन रेखा ज्योतिष केंद्र की नींव रखने वाले राज्य ज्योतिष पंडित कृपाराम उपाध्याय एवं रतन वाला प्रतीश सक्सेना द्वारा आयोजित किया गया। ज्योतिष पंडित कृपाराम उपाध्याय जीवन रेखा ज्योतिष केंद्र के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में बहुत बड़े-बड़े अनुभवी कुशल दक्ष ज्योतिषाचार्य सम्मिलित हुए। पंडित पूजा दुबे का अनुभव इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में बहुत ही उत्साह जनक रहा। पंडित पूजा दुबे ने बताया कि उन्हें देश-विदेश से आए हुए सम्माननीय ज्योतिष आचार्यों के साथ मंच पर सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंडित पूजा दुबे एक उत्कृष्ट टैरो कार्ड रीडर,ज्योतिषी, न्यूमैरोलॉजिस्ट, रेकी ग्रैंडमास्टर, समाज सेविका, लाइफ कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, कवियित्री एवं लेखिका है। इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में उपस्थित होकर उन्हें अत्यंत ही हर्ष, गर्व और आनंद का अनुभव हुआ। पंडित पूजा दुबे जी कान्हा जी की परम भक्त हैं उन्होंने कहा की “मेरे कान्हा जी को अनंत कोटि धन्यवाद जिनकी परम कृपा और आशीर्वाद से मुझे यह सुअवसर प्राप्त हुआ है।