
भोपाल 16 सितंबर 2025: संपूर्ण सेहत के लिए मुँह की साफ़-सफाई बहुत ज़रूरी है। इसी सोच के साथ हाल ही में दाँतों की देखभाल पर एक खास सेमिनार हुआ, जिसमें पूरे भारत से 300 से ज़्यादा डेंटिस्ट शामिल हुए। इस कार्यक्रम में, डाबर रेड पेस्ट को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए)-आगरा की ओर से “डेंटिस्ट्स मोस्ट ट्रस्टेड ओरल केयर ब्रांड” का अवॉर्ड मिला। यह सम्मान दिखाता है कि यह ब्रांड लोगों को अच्छी क्वालिटी के और भरोसेमंद उत्पाद देने के लिए कितना समर्पित है।
आईडीए आगरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डेंटल प्रोफेशनल्स ने ओरल हाइजीन से जुड़े रूझानों पर रोशनी डाली। सत्र के दौरान नई तकनीकों पर प्रेज़ेन्टेशन्स दी गईं, चर्चा और विचार-विमर्श हुआ, साथ ही दांतों को स्वस्थ बनाए रखने में नैचुरल एवं आयुर्वेदिक इन्ग्रीडिएन्ट्स की भूमिका के बारे में जानकारी भी दी गई। डाबर रैड पेस्ट को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना, पारम्परिक आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान पर आधारित प्रभावी एवं भरोसेमंद ओरल केयर समाधान उपलब्ध कराने की डाबर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड में ओरल केयर के मार्केटिंग हैड श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “हमें गर्व है कि हमें इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड डाबर रैड पेस्ट में डेंटल प्रोफेशनल्स के भरोसे की पुष्टि करता है और दर्शाता है कि हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन ओरल केयर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और आधुनिक विज्ञान के अनूठे संयोजन से बना, क्लिनिकली प्रूवन रैड पेस्ट, दांतों की 10 समस्याओं से सुरक्षा देता है।“
डाबर रैड पेस्ट 13 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों जैसे लौंग, पुदीना, शुंठी, कपूर और तोमर से बना है, जिन्हें दांतों की 10 समस्याओं से सुरक्षा देने के लिए जाना जाता है। ब्राण्ड हमेशा से अपनी आयुर्वेदिक जड़ों के साथ जुड़े रहते हुए, इनोवेशन्स के साथ उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहा है।
सेमिनार के समापन के साथ सभी प्रतिभागियों ने देश में ओरल हेल्थ में सुधार लाने की कोशिशें जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवॉर्ड के साथ डाबर रैड पेस्ट ने ओरल केयर मार्केट के लीडर तथा उपभोक्ताओं एवं डेंटिस्ट्स के भरोसेमंद पार्टनर के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।