संतोष वर्मा का बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संतोष वर्मा के बयान पर मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक क्यों कुछ नहीं किया आखिर क्योँ ब्राह्मणोँ की ताकत , को हल्के में मान रही है सरकार, ब्राह्मणों को, हल्के में लेना सरकार शासन प्रशासन ,को बहुत महंगा पड़ सकता है।
मध्य प्रदेश सरकार आखिर क्या कर रही है।
रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के पास गांव की एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म पर एवं ब्राह्मण बेटियों पर संतोष वर्मा के बयान, प्रदेश सरकार की निष्क्रियता को बता रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार तत्काल ध्यान दें और 6 वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले को अरिष्ट करवाये,और, कठोर दंड, दिलावे,तथा, ब्राह्मण बेटियों पर, विवादित बयान देने वाले अधिकारी संतोष वर्मा को नौकरी से हटाए अन्यथा प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए ब्राह्मण ही नहीं अपितु समग्र हिंदू समाज रोड पर आकर करेंगे उग्र आंदोलन जिसका उत्तरदायित्व मध्य प्रदेश सरकार का होगा, हिंदुओं की विनम्रता को अन्यथा ना समझे सरकार यह भूल सरकार को महंगी पड़ सकती है।
पंडित गंगा प्रसाद आचार्य
(धर्माधिकारी) अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ शाखा मध्य प्रदेश



