खबरमध्य प्रदेश

सिटी श्वेतांबर जैन मंदिर से निकला तपस्वियों वरघोड़ा तप भारतीय संस्कृति के माथे का तिलक,,,, साध्वी मोनांग प्रिया श्री जी

भोपाल श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक संघ के तत्वाधान में तपस्वियों के तप की अनुमोदना कर भव्य आयोजन हुआ, साध्वी संघ के सानिध्य में तपस्वियों का गाजे बाजे के साथ वर घोड़ा निकला, जिस पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है भक्ति श्रद्धा और आस्था दिखाते सभी नृत्य कर रहे थे,, समापन पर महावीर भवन में धर्म सभा हुई,, ओर तपस्वियों का बहुमान हुआ,, ,, ,, संघ के अध्यक्ष राजेश तातेड ने बताया लगभग 50 से अधिक तपस्वी निरंतर सिद्धि तप के उपवास कर रहे थे, जिसमें युवा महिला सहित प्रत्येक आयू वर्ग के जिसमें प्रमुख ममता तातेड बबीता डोसी सुजीत रामपुरिया विपुल श्रीमाल,, डॉ नितिन नाहर सोनल शाह मनीषा शाह दीपक मालू रौनक डोसी प्रहलाद झबक नीतू शिल्पा कोठारी प्रशान महता, कपिल झबक हर्ष धारीवाल अनुराग मेहता रूपाली डागा भावना डागा संगीता अंजली नहर हितेश शाह, प्रियंका निधि मुनोट ललित नहाटा महक धारीवाल शामिल थे साध्वी मोनांग प्रिया श्री जी ने कहा की तप की महिमा अनुकरणीय है तप भारतीय संस्कृति के माथे का तिलक है तप में तप कर ही संयम की श्रृंगार के साथ आत्मा परमात्मा बनती है, तपस्वियों के तप की अनुमोदना पुण्य को बढ़ाती हे, , , जीवन की जीवटता अध्यात्मिक क्रिया से ओर संयम की जीवटता तप से है,, इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश तातेड मूर्ती पूजक संघ के पदाधिकारी जैन यूथ क्लब महावीर महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे अंशुल जैन ने बताया आज शनिवार को साइंस सेंटर में वीर की गाथा और बलिदान की अभूतपूर्व प्रस्तुति सुबह 8:00 बजे से की जाएगी,,, *अंशुल जैन प्रवक्ता*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button