देशविदेश

बहन की मौत से परेशान होकर दुबई में चुरा लिया सोने का हार, अदालत ने ठोक दिया 350000 का जुर्माना

Gold Necklace Stolen In Dubai After caught court fined

 दुबई में एक यूरोपीय महिला ने सोने का हार चोरी किया. सीसीटीवी में पकड़े जाने के बाद अदालत ने उस पर 15,000 AED (करीब 3.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया. महिला ने भावनात्मक तनाव का बहाना दिया, पर अदालत ने साफ कहा कि यह जानबूझकर की गई चोरी थी.

दुबई की एक ज्वेलरी शॉप में सोने का हार चोरी होने का मामला सामने आया. सामान्य दिखने वाली यह चोरी इतनी सफाई से हुई कि पहले किसी को कुछ पता ही नहीं चला. पर सीसीटीवी फुटेज ने सच खोलकर रख दिया. दावा करने वाली महिला कहती रही कि उसका इरादा चोरी का नहीं था, वह भावनात्मक तनाव में थी. अदालत ने साफ शब्दों में इसे अपराध माना और भारी जुर्माना लगा दिया.

: कैसे हुई चोरी का खुलासा

यह घटना मार्च की है. एक सेल्समैन ने देखा कि 10,000 AED (करीब 2.39 लाख रुपये) की कीमत वाला सोने का हार गायब है. तुरंत सीसीटीवी देखा गया और उसमें साफ नजर आया कि एक यूरोपीय महिला दुकान से निकलने से पहले चुपके से हार अपने हैंडबैग में रख लेती है. फुटेज पुलिस को दिया गया. गाड़ी का नंबर ट्रेस हुआ और पुलिस ने कुछ ही दिनों में महिला को पकड़ लिया.

जुर्माना और मुआवजा दोनों देना होगा

खलीज टाइम्स के अनुसार, दुबई दुष्कर्म और उल्लंघन न्यायालय ने महिला पर कुल 15,000 AED (करीब 3.5 लाख रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया, जिसमें शामिल हैं 5,000 AED (करीब 1.19 लाख रुपये) चोरी हुए हार की कीमत की भरपाई और 10,000 AED (करीब 2.39 लाख रुपये) अतिरिक्त जुर्माना. न्यायालय ने कहा कि सबूतों से साफ है कि यह महिला पूरी समझ के साथ यह काम कर रही थी. इसलिए कोई नरमी नहीं दी गई.

महिला ने कहा- ‘बहन की मौत की खबर से परेशान थी’

पूछताछ में महिला ने चोरी मान ली, लेकिन कहा कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. दावा किया कि उसे अपनी बहन की मृत्यु की खबर मिली थी और उसी तनाव में उसने गलती कर दी. उसके वकील ने भी अदालत से मानसिक स्थिति को देखते हुए नरमी की मांग की, पर न्यायाधीश ने कहा कि महिला का व्यवहार बताता है कि उसे अपने काम की पूरी जानकारी थी. इसलिए अदालत ने इसे चोरी ही माना.

दिल्ली में भी ऐसा ही मामला कैमरे में कैद

कुछ दिन पहले दिल्ली के लक्ष्मी नगर की एक ज्वेलरी शॉप में भी चोरी का वीडियो वायरल हुआ था. दो महिलाएं दुकानदार के सामने ही असली सोने की अंगूठी को नकली से बदलकर ले गईं. दुकानदार जैसे ही मुड़ा, दोनों ने झट से चालाकी दिखाई और असली अंगूठी गायब कर दी. बाद में सीसीटीवी देखने पर मामला खुला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button