खबरमनोरंजन

गोवर्धन पूजा , श्री कृष्ण भगवान को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतिया एवं चंबल क्षेत्रीय व्यंजनों के रसास्वादन का भव्य आयोजन

 

गोवर्धन पूजा , श्री कृष्ण भगवान को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतिया एवं चंबल क्षेत्रीय व्यंजनों के रसास्वादन का भव्य आयोजन
भोपाल, 22 अक्टूबर 2025

भोपाल के नागेश्वर धाम मंदिर, स्मार्ट सिटी रोड ,जवाहर चौक परिसर में चंबल एकता मंच, भोपाल द्वारा आज सायं गोवर्धन ए पावन पर्व पर गोवर्धन महाराज पूजा, परिक्रमा, राधा-कृष्ण रास प्रस्तुति , गोवर्धन आरती, एवं चंबल क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों के भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता एवं क्षेत्रीय संस्कृति तथा परंपराओं का सुंदर संगम रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, चंबल क्षेत्र के लोगों एवं विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। आयोजन में मध्यप्रदेश शासन के हुजूर विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर म प्र विधान सभा श्री रामेश्वर शर्मा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री भगवानदास सबनानी, भोपाल नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, महाराणा प्रताप सामाजिक ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री डी एस भदौरिया , म प्र राजपूत समाज के महा सचिव श्री दीपक चौहान , वार्ड 80 की पार्षद एवं जोन 18 की अध्यक्ष श्रीमति सुनीता गुड्डू भदोरिया , वार्ड 81 की पार्षद बविता डोंगरे, वार्ड 66 के पार्षद जीत राजपूत पार्षद जगदीश यादव, पार्षद आरती अनेजा, mic सदस्य मनोज राठौर, राघव तिवारी, नरेश शर्मा,गजेन्द्र कंसाना कमलेश राठौर, मंडल अध्यक्ष मनोहर मीणा , बीएस बाजपेयी , धीर सिंह भदौरिया , रामवीर सिकरवार, कप्तान सिंह यादव, शशिकांत शर्मा, अशोक बघेल, ज्ञान सिंह कुशवाह, रणवीर बघेल, हेमंत परिहार आदि सहित कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र भदौरिया बड़ी संख्या में निवासरत चंबल के भिण्ड , मुरैना ग्वालियरी, धोलपुर, इटावा, आगरा, दतिया आदि क्षेत्रों के मूल निवासी तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राधा-कृष्ण रास प्रस्तुति एवं भजन संध्या ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत चंबल क्षेत्र के पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों का भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर चंबल एकता मंच के अध्यक्ष श्री विष्णुपाल सिंह भदौरिया (गुड्डू) ने अपने परिवार, मित्रों एवं चंबल समाज के साथ धार्मिक परंपराओं के अनुरूप गोवर्धन पूजा संपन्न कर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ प्रदान की । उन्होंने कहा कि यह सामूहिक आयोजन “एकता, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक” है।इस अवसर पर चंबल क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन चंबल एकता मंच के मीडिया प्रभारी श्री हेमंत बहादुर सिंह परिहार ने किया तथा आभार प्रदर्शन चंबल एकता मंच के महासचिव डॉ. रणवीर सिंह बघेल ने किया।

माननीय संपादक महोदय जी से अनुरोध है कि उपरोक्त को एक समाचार के रूप में लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
भवदीय
हेमंत बहादुर सिंह परिहार
मीडिया प्रभारी
चंबल एकता मंच भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button